@बलरामपुर
बलरामपुर वाड्रफनगर यह मामला ग्राम पंचायत पंडरी का हैं जो कि बताया जा रहा है की सुबह 7:00बजे रामनरेश साहू के घर मे अचानक दुलर कुशवाहा के तीनों बहुए एवं दुलर कुशवाहा चारों लोग मिलकर घर में घुस कर घर को तोड़ फोड़ करते हुए दीवाल को भी गिरा दिया और सीट लोहे को ग्लेंडर मसीन से काटकर गिरा दिया इसके प्रचात रामनरेश साहू ने तुरंत ग्राम पंचायत को सूचना दिया और पंचायत के लोगों ने भी मना किये। दुलर कुशवाहा एवं उनके बहुयो को मना किया गया लेकिन उनकी पंचायत की भी बात नहीं मानी फिर रामनरेश साहू थाना में सूचना दिया और पुलिस मौके पर आकर निरक्षण किया अब देखने वाली बात यह है कि आरोपियों पर पुलिस कार्यवाही करती है या नहीं करती है।