CG :- छत्तीसगढ़ की जनता को ठगना और छलना कांग्रेस की पुरानी आदत :- महेन्द्र साहू...!!!

CG :- छत्तीसगढ़ की जनता को ठगना और छलना कांग्रेस की पुरानी आदत :- महेन्द्र साहू...!!!

PIYUSH SAHU (BALOD)
@बलौदाबाजार

छत्तीसगढ़ के कोटे से राज्यसभा सदस्य के लिए कांग्रेस द्वारा केटीएस तुलसी के बाद अब राजीव शुक्ला उत्तरप्रदेश एवं रंजीत रंजन बिहार को नामांकित किये जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कृषि उपज मंडी समिति बलौदाबाजार के पूर्व उपाध्यक्ष एवं भाजपा मंडल संडी अध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू ने कहा कि अब तो लगने लगा है छत्तीसगढ़ीया मन गोबर बिनही, परदेशिया मन राज्यसभा जाही अऊ कांग्रेसी मन सोफा में बैठके बोरे बासी खाही । आश्चर्य की बात है कि छत्तीसगढ़ की जनता को तीज त्यौहार बताकर उनके स्वाभिमान से छल कर तीन करोड़ छत्तीसगढ़ीया में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक भी ब्यक्ति राज्यसभा के लिए योग्य नही मिला । छत्तीसगढ़ की जनता को गेड़ी चढ़ना, भौरा बांटी, गिल्ली डंडा खेलना, रस्सीकूद करना, बोरे बासी खाना, तीज त्यौहार को कैसे मनाना है यह सब उनको बताने की आवश्यकता नहीं है यह तो उनके पीढ़ी दर पीढ़ी खून में रचा और बसा हुआ है । मंडल अध्यक्ष साहू ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ीया सबले बढ़िया का दिखावा करने वाले कांग्रेस की छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने और छलने की पुरानी आदत है । बेरोजगारों को 2500 रु बेरोजगारी भत्ता देने की वादा, महिला स्व सहायता समूह की कर्ज माफी, केन्द्र सरकार द्वारा दिये जा रहे मुफ्त अनाज में कटौती करना, प्रधानमंत्री आवास योजना को राज्यांश का बहाना बनाकर बंद कर देना, खाद एवं बारदाने की कालाबाजारी, धान का बकाया बोनस नही देना, किसानों के रकबा में कटौती करना, प्रदेश को करोड़ों रुपये के कर्ज में डुबो देना । इतना ही नही गंगाजल की सौगंध खाकर शराबबंदी का वादा करने वाली भूपेश सरकार शराबबंदी तो दूर गांव गांव- गली गली में अवैध शराब की बिक्री को बढ़ावा देकर प्रदेश की युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रही हैं । आने वाले समय मे छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस को कभी माफ नही करेगी ।
To Top