CG :- कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ीया एवं साहू समाज को बार-बार अपमानित करना बंद करें :- ऋषि साहू...!!!

CG :- कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ीया एवं साहू समाज को बार-बार अपमानित करना बंद करें :- ऋषि साहू...!!!

PIYUSH SAHU (BALOD)

@रायपुर
साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मंडल उपाध्यक्ष ऋषि साहू ने कांग्रेस पर साहू समाज एवं मूल छत्तीसगढ़िया की घोर उपेक्षा का आरोप लगाया है उन्होंने प्रेस के माध्यम से आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही साहू समाज को उपेक्षित करती रही है चाहे चुनाव में टिकट वितरण की बात हो चाहे सरकार में समाज को प्रतिनिधित्व देने की बात हो चाहे संगठन में नियुक्ति की बारी हो हर बार समाज उपेक्षित का शिकार हुआ उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ साहू बाहूल्य राज्य है जहां समाज की आबादी 22% से भी अधिक है इतनी बहुलता के बाद भी कांग्रेस समाज को केवल वोट बैंक समझती है जब प्रतिनिधित्व देने की बात आती है तो पार्टी अन्य को उपकृत कर समाज को पीछे धकेल देती है सरकार गठन के समय में भी इतनी बड़ी आबादी के बाद विधानसभा में योग्य एवं अनुभवी सदस्य के बाद भी केवल एक मंत्री बनाया गया वहीं निगम मंडल में भी समाज को बहुत कम प्रतिनिधित्व दिया गया है अब हाल ही में हो रहे राज्यसभा चुनाव के लिए भी समाज को काफी आशा थी और आशा इसलिए थी कि पिछले बार कांग्रेस में संख्या बल नहीं था यह जानकर कि हार निश्चित है लेख राम साहू को प्रत्याशी बनाया गया था लेकिन इस बार संख्या बल होने के बाद जब जीत तय है जब समाज को प्रतिनिधित्व देने की बात आई तब अन्य प्रदेश के परदेसिया वर्ग को उपकृत कर साहू समाज का घोर अपमान किया है।उन्होंने आगे चेतावनी भरे लफ्ज़ों में कहा कि बार बार कांग्रेस समाज को अपमानित एवं उपेक्षित करना बंद करें वरना आने वाले समय में समाज कांग्रेस पार्टी को सबक सिखाने पीछे नहीं हटेगी।
To Top