अरररिया: इंडो-नेपाल बार्डर से सटे जोगबनी के इस्लामपुर में SSB जवानों द्वारा हवा में तीन राउंड गोली चलाने के विरोध में स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो सड़क पर निकल गए।
घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंच एसएसबी के द्वितीय सेनानायक कस्तूरी लाल, एसडीएम सुरेन्द्र कुमार अलबेला, डीएसपी रामपुकार सिंह एवं जोगबनी थानाध्यक्ष आफताब अहमद घटना के कारणों की जानकारी लेते देखे गए। इस मौके पर आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा दोषी जवानों को बर्खास्त करने की मांग पर अधिकारियों ने आश्वासन देते हुए कहा कि दोषी को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।