छत्तीसगढ़ KKC के प्रदेश अध्यक्ष आलोक पाण्डेय जी ने दिया ईद की बधाई कही बड़ी बात..!!

छत्तीसगढ़ KKC के प्रदेश अध्यक्ष आलोक पाण्डेय जी ने दिया ईद की बधाई कही बड़ी बात..!!


छत्तीसगढ़ KKC के प्रदेश अध्यक्ष आलोक पाण्डेय ने दिया ईद की बधाई और कहा कि प्रेम, भाई चारा हमारे देश की पहचान है. भारत जैसे देश में जहां कई धर्म और जाति के लोग बडे सम्मान के साथ मिलकर रहते हैं और एक मिसाल पेश करते हैं.. जहा सभी लोग एक दूसरे के मिलकर दीवाली, ईद साथ में मनाते हैं. 

 एक बार फिर उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों को परस्पर प्रेम और भाईचारे के पर्व ईद-उल-फ़ितर की हार्दिक बधाई दी । और इस शुभ अवसर पर आप सभी के सुख-समृद्धि एवं सफल जीवन की कामना करते हुए अपनी बातो को समाप्त किया.. 

To Top