भारतीय एजुकेशन सेक्टर, साइबर खतरे के लिहाज से हाई रिस्क जोन में है. जी हां, एक रिपोर्ट के मुताबिक शैक्षणिक संस्थाओं और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर साइबर खतरे के लिहाज से भारत सबसे बड़ा लक्ष्य है. अमेरिका, ब्रिटेन, इंडोनेशिया और ब्राजील का स्थान भारत के बाद ही आता है. इस रिपोर्ट के मुताबिक विश्व में पिछले साल के मुकाबले साइबर हमले बढ़े हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी के दौरान डिस्टेंस एजुकेशन यानी दूरस्थ शिक्षा की स्वीकार्यता, शिक्षा के डिजिटलीकरण और ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म की पूर्व उपलब्धता साइबर हमले के दायरे को बढ़ा देती है. रिपोर्ट को सिंगापुर स्थित आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी कृत्रिम बुद्धिमत्ता संचालित डिजिटल जोखिम प्रबंधन उद्यम क्लाउड एसईके के खतरा शोध एवं सूचना विश्लेषण विभाग द्वारा संकलित किया गया है.