@दुर्ग//पीयुष कुमार।।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुर्ग द्वारा प्रदेश के एकमात्र तकनीकी विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को कुलपति के संज्ञान में लाने हेतु अभाविप ने सौंपा ज्ञापन।
ज्ञापन के माध्यम से अभाविप ने मांग की - नामांकन के समय विद्यार्थियों से ली गई अतिरिक्त राशि पुनः विद्यार्थियों को वापस की जाए,परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में चल रहे भ्रम को दूर किया जाए,विवि परिसर में ई-रिक्शा की व्यवस्था अारंभ की जाए व प्रोविजनल सर्टिफिकेट शीघ्र जारी किए जाए।जिसमें चार में से तीन मांगे विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा तुरंत कार्य
वाही कर पूर्ण किया गया जिसमें विश्वविद्यालय परिषद में ई-रिक्शा का चलन तुरंत आरंभ की गई,पेंडिंग प्रोविजनल सर्टिफिकेट शीघ्र जारी करने के आश्वासन दिए गए व नामांकन के समय विद्यार्थियों के लिए गए अतिरिक्त राशि वापस कर देगी कार्यवाही आरंभ कर दी गई।
ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से प्रदेश तकनीकी सह प्रमुख राहुल झा,जिला संयोजक पलाश घोष, विनीता सिन्हा, गुडविन भाटिया,रक्षित कुल्लर, रितिका पाण्डे,अभिषेक साहू,अभिषेक सूर्यवंशी,अंश मिश्रा,लवी रेडी, नारायण,रंजन व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।