@संडी
प्रदेश कांग्रेस सरकार के तानाशाह नीति के विरोध में जिला स्तरीय जेल भरो आंदोलन में भाजपा मंडल संडी के सैकड़ों कार्यकर्ता बलौदाबाजार पहुंचकर अपना विरोध प्रदर्शन कर गिरफ्तारियां दी । मंडल अध्यक्ष महेन्द्र साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर बरसते हुए कहा कि झूठे वादे कर सत्ता में बैठी कांग्रेस की दोगली सरकार लगातार गरीबों एवं किसानों को ठगने और छलने का काम कर रही है । अब उन्होंने शासन प्रशासन का दुरूपयोग करते हुए आम जनता को अपनी आवाज उठाने के लिए किये जा रहे धरना प्रदर्शन पर भी तानाशाही रवैया अपनाते हुए तुगलकी फरमान जारी कर दिया हैं । आने वाले समय मे छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस सरकार को कभी माफ नही करेगी । गिरफ्तारी देने वालों में प्रमुख रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष तेजराम वर्मा, ओंकेश्वर वर्मा, डागेश्वर वर्मा, विजय कोशले, राजू बंजारे, उमेश यदु, कृतराम वर्मा, खिलेश्वर धृतलहरे, हुलाश वर्मा, श्यामू साहू, नाथू वर्मा, भीष्मदेव सोनवानी, राहुल बघेल, श्रीमती मिथलेश साहू, निर्मला रजक, दुर्गा वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, नंद जायसवाल, रामूसिंह चक्रधारी, मुकेश साहू, हिमांशु वर्मा, दौलत यादव, सुधेराम वर्मा, रामलाल टंडन, राजू साहू, बालमुकुंद यादव, शरत पटेल, जयंत कुर्रे, सोमनाथ बंजारे, भागी धीवर, जयभारत कन्नौजे, खिलेन्द्र साहू, पंचराम सायतोड़े, विक्की चन्द्राकर, बिष्णु पटेल, अंकुश चन्द्राकर, प्रमोद वर्मा, दीपक कमल, अरविंद साहू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे ।