CG कोरिया - पिपरिया गौठान पहुंचे विधायक श्री गुलाब कमरो, माटी की स्तुति कर रक्षा हेतु ली शपथ..!!

CG कोरिया - पिपरिया गौठान पहुंचे विधायक श्री गुलाब कमरो, माटी की स्तुति कर रक्षा हेतु ली शपथ..!!

 


सविप्रा उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत विधायक श्री गुलाब कमरो ने विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के पिपरिया गौठान पहुंचकर आयोजित कार्यक्रम में धरती माँ की पूजा अर्चना कर रक्षा हेतु शपथ ली तथा मुख्यमंत्री का संदेश वाचन कर उपस्थित कृषकों तथा आमजनों को रासायनिक खाद के स्थान पर जैविक खाद के उपयोग करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने गौठान में आजिविकामूल गतिविधियों बाड़ी, मिनी राइस मिल, तेल मिल, पोल निर्माण, ट्रेक्टर, गोबर खरीदी, वर्मी खाद, मुर्गी पालन का अवलोकन किया।
To Top