CG :- छत्तीसगढ़ में साहू समाज की आबादी अधिक परंतु राज्यसभा सांसद में कोई अस्तित्व नहीं :- लुकेश साहू !!

CG :- छत्तीसगढ़ में साहू समाज की आबादी अधिक परंतु राज्यसभा सांसद में कोई अस्तित्व नहीं :- लुकेश साहू !!

PIYUSH SAHU (BALOD)
@रायपुर
 छत्तीसगढ़ में साहू जाति की जनसंख्या अधिक मात्रा में पाया जाता है।छत्तीसगढ़ के 5 राज्य सभा सीट में से दो पर अभी निर्वाचन होना है एवं छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद अभी तक साहू समाज से किसी भी व्यक्ति को राज्यसभा नहीं भेजा गया छत्तीसगढ़ से, तहसील साहू संघ युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष आरंग लुकेश साहू ने विधानसभा में कांग्रेस पार्टी की संख्या बल मे बहुमत देखते हुए , कांग्रेस पार्टी से मांग किया है कि साहू समाज से राज्यसभा सांसद बनाया जाए, छत्तीसगढ़ में साहू समाज की 24% आबादी को ध्यान में रखते हुए साहू समाज को उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग लुकेश साहू ने की है।
To Top