CG कोरिया - रविदास समाज जन कल्याण के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी मनेंद्रगढ़ को सूर्यवंशी जाति प्रमाण पत्र प्रदान करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया..!!

CG कोरिया - रविदास समाज जन कल्याण के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी मनेंद्रगढ़ को सूर्यवंशी जाति प्रमाण पत्र प्रदान करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया..!!

 


आज दिनांक 2 मई 2022 को रविदास समाज जन कल्याण के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी मनेंद्रगढ़ को सूर्यवंशी जाति प्रमाण पत्र प्रदान करने ज्ञापन  दिया गया। विस्तृत चर्चा के बाद उन्होंने सकारात्मक पहल करने के लिए आश्वासन दिया है. 

ज्ञापन हेतु संभागीय उपाध्यक्ष श्री राम गोपाल रवि जी, जिला उपाध्यक्ष श्री अज्जू कुमार रवि जी, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री छत्रपाल  रवि जी, मनेंद्रगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष श्री जनकधारी रवि जी, तथा जिला युवा महासचिव श्री रंजीत भारती जी उपस्थित रहे। 

कुछ साथी ज्ञापन के समय उपस्थित नहीं हो पाये किंतु इस कार्य में उनकी अहम भूमिका रही जिनमें जिला महासचिव श्री राज नारायण रवि जी, जिला युवा उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश कुर्रे जी, मनेंद्रगढ़ ब्लॉक कोषाध्यक्ष श्री राजेश रवि जी तथा सम्मानीय श्री संतोष कुमार रवि जी है।

To Top