CG - स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारियों ने बोरे बासी योजना का किए सराहना और श्रम दिवस की बधाई देते हुए.. खाएं बोरा बासी..!!

CG - स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारियों ने बोरे बासी योजना का किए सराहना और श्रम दिवस की बधाई देते हुए.. खाएं बोरा बासी..!!

 


 छग सरकार के समस्त स्वास्थ्य  योजनाओं और सेवा को प्रत्येक  घर तक  पहुंचाने वाले स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी अपने कुशल कार्यों से छग सरकार एवम स्वास्थ्य विभाग  को हमेशा सम्मान दिलाते आए है जिसमे परिवार नियोजन कार्यक्रम की बात करे तो पूरे देश में सबसे अधिक पुरुष नसबंदी का कार्य हो,चाहे 2 करोड़ से ज्यादा कोविड का  टीकाकरण  हो ,चाहे टीबी बीमारी मुक्त करने सबसे अधिक लोगो की जांच कराने  में हो चाहे पोलियो मुक्त भारत  में हो चाहे मातृ एवम् शिशु मृत्यु दर  कम करने में  स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी ग्रामीण अंचल में मुख्य भूमिका निभा रहे है।मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में   श्रमिक दिवस पर बोरे बासी खाने की अपील  को स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ समर्थन करता  है क्योंकि  बोरे बासी लू और डिहाइड्रेशन  से बचाव में बोरे बासी अच्छा भोजन साबित हुआ है  छत्तीसगढ़ की संस्कृति के साथ विटामिन  बी 12 जैसे गुणों से युक्त बोरे बासी  प्याज के साथ खाने से  यह लू और गर्मी से राहत प्रदान करने  का अच्छा उपाय  है   ,स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष टारजन गुप्ता ,प्रदेश सचिव प्रवीण ढीढ़वंशी,प्रदेश महिला प्रकोष्ठ सरोज बाघमार  श्री हरीश जायसवाल श्री आर के अवस्थी और सभी पदाधिकारी ने भी मुख्यमंत्री के बोरे बासी खाने की सलाह को उचित बताया है ।।

वही प्रदेश आईटी सेल प्रभारी सुरेश पटेल , सह प्रभारी संतलाल साहू ,अशोक नाग ने सरकार की अपील पर लोगो अधिक गर्मी में अनावश्यक दोपहर में  बाहर ना निकलने और गमछा और सनग्लास का उपयोग करने की सलाह दी जिससे अत्यधिक गर्मी में आंख नाक और कान को गर्मी से बचा कर रखने लू एवम् अन्य गर्मी से होने वाली स्वास्थ्य समस्या से बचा जा सके  ।

साथ ही मुख्यमंत्री से स्वास्थ्य संयोजकों को जल्द ही लंबित वेतन विसंगति दूर करने और लंबित मंहगाई भत्ता प्रदान करने की मांग संघ द्वारा की गई ।


To Top