CG एसएसपी (SSP) ने फरार आरोपियों पर की इनाम की घोषणा.. पूरे 20000 रुपए, हेड क्लर्क आत्महत्या का मामला..!!

CG एसएसपी (SSP) ने फरार आरोपियों पर की इनाम की घोषणा.. पूरे 20000 रुपए, हेड क्लर्क आत्महत्या का मामला..!!


 

रायपुर। राजधानी में सेल्स टैक्स विभाग के हेड क्लर्क गंगाप्रसाद मारकंडे के आत्महत्या मामले में फरार आरोपी जगमीर सिंह गरचा, आकाशदीप गिल और गंगा राम साहू को पकड़वाने के लिए 20 हजार रुपए नगद इनाम की घोषणा की गई है। एसएसपी रायपुर ने इसकी घोषणा की है।

मामले में माना थाना पुलिस ने हेड क्लर्क गंगाप्रासद को आत्महत्या के लिए उकसाने और एट्रोसिटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।


To Top