@छत्तीसगढ़
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय रायपुर का कैंपस घेराव किया गया।
शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में हॉस्टल व महाविद्यालय में कई वर्षों से व्याप्त समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया कैंपस घेराव। अभाविप की प्रमुख मांग जीईसी हॉस्टल जीईसी के छात्रों को पुनः दिया जाए व एक दिन एक परीक्षा की रही।
इस अवसर अभाविप के रायपुर महानगर तकनीकी सह प्रमुख महेश तिवारी ने कहा "महाविद्यालय में बहुत से छात्र आर्थिक रूप से कमजोर घर से अाते है उन्हें इसकी आवश्यकता आई आई टी के विद्यार्थीयों से अधिक है।"
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश तकनीकी प्रमुख अायुष दिवान,प्रशांत साहू ,ऋषभ दुबे , चारु भगत,अखिल साहू , अक्षत गोस्वामी ,अभिषेक,मनीष सिंह राजपूत, मनीष साहू व भारी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।