CG इस जिले के सभी लोग रहे तैयार, अधिकारीयो से बिना डरे खुलके करे CM भूपेश बघेल से सिकायत..!!

CG इस जिले के सभी लोग रहे तैयार, अधिकारीयो से बिना डरे खुलके करे CM भूपेश बघेल से सिकायत..!!

 


 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों पूरे प्रदेशभर के सभी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर है , वे आज आज सूरजपुर जिले के भटगांव विधानसभा का दौरा करेंगे। जिसकी उन्होंने स्वयं ट्वीट कर दी, और लिखा – आज भटगांव विधानसभा (जिला-सूरजपुर) में आपसे भेंट-मुलाकात के लिए आ रहा हूँ। इस दौरान- ग्राम कुदरगढ़ ,ग्राम बिहारपुर , ग्राम लटोरी में आपके साथ, सिर्फ आपकी बात होगी। बता दें कि कि कल सरगुजा क्षेत्र के भ्रमण पर निकले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने आज लगातार लोगों का तांता लगा रहा। उन्होंने विकासखंड मुख्यालय प्रतापपुर में लगातार डेढ़ घंटे से ज्यादा लोगों से रूबरू होकर उनकी बातें सुनीं। इस दौरान कई समाजों, संघों, जनप्रतिनिधियों और व्यक्तियों ने उनसे मिलकर अपनी मांगे रखी।

To Top