एक डॉक्टर ने तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली है. मृतक डॉक्टर राजनांदगांव जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इंटर्नशिप कर रहा था. मृतक का नाम प्रसून भारद्वाज बताया जा रहा है. वह राजस्थान का रहने वाला है. वहीं 10 दिन के बाद युवक का इंटर्नशिप कंप्लीट हो जाता. मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र के रानी सागर तालाब का है.
पुलिस और गोताखोरों की टीम को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची. कई घंटों की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने शव को पानी से बाहर निकाला. डॉक्टर की खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं है. फिलहाल डॉक्टर के डूबने का वीडियो जरूर वायरल हो रहा है. राजस्थान के रहने वाले प्रसून भारद्वाज यहां शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पेंड्री में डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी करने के बाद इंटरशिप कर रहे थे. डॉक्टर सुबह करीब 6 बजे शहर के रानी सागर तालाब पहुंचे और उन्होंने छलांग लगा दी. युवक को कूदते देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलने पर बसंतपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद SDRF की टीम को बुलाया गया. कई घंटों की मशक्कत के बाद टीम ने तालाब से शव बरामद कर लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इसको लेकर जानकारी जुटाई जा रही है. वहीं साथी दोस्तों से भी पूछताछ जारी है. बताया जा रहा है कि 10 दिन बाद ही डॉक्टर की इंटर्नशिप खत्म होने वाली थी. तालाब को शव से बाहर निकालते ही वहां मौजूद डॉक्टर के साथी रोने लगे.