मध्य प्रदेश के गुना में शिकारियों ने तीन पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला गुना के आरोन थाना क्षेत्र का है. यहां के सागा बरखेड़ा गांव में शुक्रवार, 13 मई की देर रात कुछ शिकारी काले हिरण का शिकार करने पहुंचे थे. पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो वे शिकारियों को पकड़ने पहुंचे. इसी दौरान शिकारियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस की टीम ने शनिवार, 14 मई को घटनास्थल से तीनों पुलिसकर्मियों के शव बरामद किए.
मुठभेड़ में एक शिकारी भी मारा गया था. घटना के कुछ घंटों के बाद पुलिस ने दो और शिकारियों को गिरफ्तार कर लिया. ये गुना के राघोगढ़ इलाके के बिदोरिया के रहने वाले हैं. इस घटना के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार सुबह अपने आवास पर बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी जो इतिहास में उदाहरण बनेगी.
मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि मारे गए पुलिसकर्मियों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. मुठभेड़ में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों में सब-इंस्पेक्टर राजकुमार जाटव, हेड कॉन्स्टेबल संत राम मीणा और सिपाही नीरज भार्गव हैं. सीएम ने कहा कि पूरे सम्मान के साथ इनका अंतिम संस्कार होगा. वहीं घटनास्थल पर देर से पहुंचने के कारण सीएम ने ग्वालियर के आईजी अनिल शर्मा को पद से हटा दिया है. उनके बदले 1997 बैच के अधिकारी डी श्रीनिवास वर्मा को आईजी बनाया गया. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.