पिता द्वारा शादी के लिए बताये लड़के को ही लड़की ने दे डाला जॉब ऑफर, वायरल हुई पिता और बेटी की चैट
कर्नाटक की राजधानी बैंगलूरू स्थित एक साल्ट.पे नाम की कंपनी की सह-संस्थापक, उदिता पाल ने कुछ ऐसा किया, जिसने यह साबित कर दिया कि आज की महिलाएं, पुरुषों से बराबर ही नही है, बल्कि उनसे बहुत आगे निकल चुकी है। दरअसल, उदिता ने अपनी कंपनी में एक ऐसे लड़के को काम पर रखने का फैसला किया, जिसके साथ उसके पिता चाहते थे कि वह घर बसा ले। यह बात खुद उदिता ने ट्विटर के माध्यम से शेयर की