कार्यक्रम के तहत कल सीएम भूपेश बघेल रामानुजगंज के दौरे पर पहुंचे थे. भूपेश बघेल ने दहाड़ते कई अधिकारीयो को किया सस्पेंड.. विडियो वायरल..!!

कार्यक्रम के तहत कल सीएम भूपेश बघेल रामानुजगंज के दौरे पर पहुंचे थे. भूपेश बघेल ने दहाड़ते कई अधिकारीयो को किया सस्पेंड.. विडियो वायरल..!!

 


भेंट मुलाकात मुख्यमंत्री कार्यक्रम के तहत कल शुक्रवार को सीएम भूपेश बघेल रामानुजगंज के दौरे पर पहुंचे थे. जहां रघुनाथ नगर पहुंचने पर मिली शिकायत के दौरान सीएम के सामने एक किसान ने सीमांकन के लिए पटवारी को 5 हजार रुपए देने के बाद भी काम नहीं होने की बात कही. इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रघुनाथनगर के हल्का पटवारी पन्नालाल सोनवानी को निलंबित करने की घोषणा की. इसके साथ ही सीएम ने पटवारी के खिलाफ FIR करने के भी निदेश दिए. इस कार्यवाही से सभी विभाग में तहलका मचा हुआ है। सभी विभाग अपने अपने कार्यों को सतर्कता से करने का मन में ठान लिया है।

भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सीएम बघेल ने कहा कोई भी पटवारी तंग करे, मुझे बताना फैसला ऑन द स्पॉट होगा. सीएम ने पटवारी को निलंबित कर उसके खिलाफ एफआईआर कराने का भी निर्देश दिया है.



To Top