@भोपाल
विगत बुधवार को औबेदुल्लागंज के अर्जुन नगर में साइकिल चलाते समय छत से गिरने पर बच्ची के गले में सरिया घुसकर आर-पार हो गया था। बच्ची की नाजुक हालत को देखते हुए उसे एम्स रेफर किया गया। एम्स में बुधवार रात साढ़े 12 बजे से सुबह साढ़े तीन बजे तक चली सर्जरी के बाद नाक, कान एवं गला विभाग के डाक्टरों ने सरिया को सुरक्षित निकाल लिया।
चिकित्सकों का कहना है कि बच्ची की खुशकिस्मती रही कि सरिए से उसके गले में नाजुक अंगों को नुकसान नहीं पहुंचा। जहां से सांस नली और आहार नली अलग-अलग होती हैं, उसके ठीक ऊपर सरिया फंसा हुआ था। सरिया का एंगल थोड़ा भी बदलता तो सांस नली क्षतिग्रस्त हो सकती थी। बच्ची अभी आइसीयू में है, लेकिन वह खतरे से बाहर है।