मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद उनके फैंस काफी ज्यादा परेशान हो गए हैं. हॉस्पिटल के बेड पर लेटे हुए मिथुन चक्रवर्ती की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. जिसके बाद अब उनके हेल्थ को लेकर तरह-तरह की अफवाहें भी उड़ रही हैं. वहीं, फैंस काफी परेशान हो गए हैं कि आखिर मिथुन दा को क्या हुआ है.
अस्पताल से मिथुन की तस्वीर कई अगल-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर की जा रही है. मिथुन को इस हालत में देखकर उनके फैंस काफी परेशान हो रहे हैं. लेकिन घबराने की बात नहीं है. मिथुन के बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने अब एक्टर की हेल्थ के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया- मिथुन चक्रवर्ती को किडनी के स्टोन की समस्या के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वायरल तस्वीर हॉस्पिटल की ही है, जिसमें वो बेहोशी की हालात में बेड पर लेटे दिखाई दे रहे हैं. लेकिन अब एक्टर की सेहत बिल्कुल ठीक है और उन्हें बेंगलुरु के हॉस्पिटल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है. वे बिल्कुल फिट और फाइन हैं