सिंगरौली। कुछ कीजिए सर… वह किसी और का हो जाएगा। मैं उससे बहुत प्यार करती हूं। लेकिन उसके पिता कहीं और शादी करना चाहते हैं। मैं अपने प्रेमी के बिना नहीं रह सकती। ये उस प्रेमिका की लाइन है, जो अपने प्रेमी से मिलवाने की फरियाद लेकर पुलिस थाने पहुंची थी। पूरा मामला सिंगरौली जिले के माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बधौरा चौकी का है। प्रेमिका की फरियाद सुनने के बाद माड़ा थाना प्रभारी नागेंद्र सिंह चौहान ने लड़के एवं उसके परिजनों को थाने बुलाया। साथ ही लड़की और लड़के, दोनों के परिजनों को अपने पास बैठाकर समझाया। इसके बाद लड़के का पिता भी शादी के लिए मान गया। माड़ा थाना प्रभारी नागेंद्र सिंह चौहान ने अपने सामने मंदिर में प्रेमी जोड़े की शादी करवाई।