छत्तीसगढ़ के पंडरी स्थित एलआईसी कार्यालय में भी कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया और कहा कि केंद्र सरकार पर बीमा धारकों की संपत्ति को नीलाम करने के लिए देश के साथ विश्वासघात किया है..!!

छत्तीसगढ़ के पंडरी स्थित एलआईसी कार्यालय में भी कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया और कहा कि केंद्र सरकार पर बीमा धारकों की संपत्ति को नीलाम करने के लिए देश के साथ विश्वासघात किया है..!!

 


LIC IPO के विरोध में कर्मचारियों ने किया काम का बहिष्कार, कहा- LIC को भी औने-पौने दाम में बेचना सरकार की हठधर्मिता

. LIC IPO जारी किये जाने के विरोध में देशभर में लाखों बीमाकर्मियो ने 2 घंटे के लिए काम का बहिष्कार किया. सुबह साढ़े 11 बजे से लेकर 2 बजे तक ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन के बुलावे पर बीमाकर्मियों ने अपना कार्य रोक दिया. कर्मचारियों ने कार्यालयों से बाहर निकलकर गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया.

छत्तीसगढ़ के पंडरी स्थित एलआईसी कार्यालय में भी कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन को लेकर महासचिव धर्मराज महापात्र ने कहा कि केंद्र सरकार पर बीमा धारकों की संपत्ति को नीलाम करने के लिए देश के साथ विश्वासघात किया है. केंद्र सरकार LIC को बेचना चाहती है. भारत के प्रमुख अर्थशास्त्रियों और वित्त विशेषज्ञों ने एलआईसी की एम्बडेड वैल्यू और प्रति शेयर मूल्य निर्धारण के आंकलन को चुनौती दी है.

To Top