वन मंडलाधिकारी दोहरे सस्पेंड, शासन ने सात आईएफएस अफसरों के तबादले किए, देखे लिस्ट..!!

वन मंडलाधिकारी दोहरे सस्पेंड, शासन ने सात आईएफएस अफसरों के तबादले किए, देखे लिस्ट..!!

  •  

 मध्यप्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। इसी कड़ी में राज्य शासन ने सात आईएफएस अफसरों के तबादले किए है। सत्यानंद को एपीसीसीएफ वन्यप्राणी बनाया गया है। समीता रजौरा को सीईओ ईको पर्यटन बोर्ड की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बताया जाता है कि अभी और बड़ी लिस्ट आने का इंतजार है। इसी तरह प्रदेश में जल्द ही बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हो सकती है। एसीएस, पीएस और कमिशनर के भी तबादले हो सकते है। परफार्मेंस रिपोर्ट के आधार पर प्रभार में बदलाव भी हो सकते है। सीएम के विदेश दौरे से लौटने के बाद हो और बड़े फैसले सकते है। कई सीनियर अफसर हो रहे है रिटायर। जगह भरने के लिए और तबादले होंगे। कई अफसरों के विभागों में भी फेरबदल हो सकता है।

हरदा वन मण्डल के वनमंडल अधिकारी नरेश कुमार दोहरे को निलंबित कर दिया गया है। राज्य सरकार ने डीएफओ नरेश कुमार दोहरे को सस्पेंड कर दिया। बताया जाता है कि हरदा वन मंडल में रहते हुए नरेश दोहरे ने 33 तबादलों में मनमानी की थी। उन्होंने एमपी तबादला नीति के प्रावधानों को दरकिनार किया था। दोहरे पर कई आरोप लगे थे। नरेश दोहरे 2009 के IFS अधिकारी हैं।



To Top