पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया मधुलिका सिंह एवं के मार्गदर्शन में निजात अभियान के तहत ड्रग्स एवं नारकोटिक्स के विरुद्ध कार्यवाही में कोरिया पुलिस को एक और सफलता हासिल हुई। थाना चर्चा की टीम ने मुखबीर के सूचना पर आरोपी संदेही भुवनेश्वर उर्फ राजा उर्फ कोर्राम पिता गोविंद सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी शिरगुडा थाना पटना जिला कोरिया को पटना खरबत स्थित बायपास रोड के पास दस्तयाब कर एन डी पी एस एक्ट में निहित प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी आरोपी के कब्जे से एक सफेद पीले रंग के झोले के अंदर रखे हुए खाखी रंग के कार्टून के डब्बे की तलाशी लने पर डब्बे के अंदर (1) PHENIRAMINE MALEATE INECTION LE. AVIL 10 M.L. VIAL FOR INTRAMIUSCULAR INJECTION ONLYS1200 BUPRENCORPHINE INJECTION LP LEEGESIC 2 M.L 30एम्पुल एम (3) BUPRENCORPHINE INJECTION LE T-GESIC 2 M.L. लिखा हुआ 55 नग कुल 170 नग अवैध मादक पदार्थ नशीली इंजेक्शन कीमती 2900 रु एवं उक्त नशीली दवा परिवहन करने में इस्तेमाल किया गया पल्सर मोटरसायकल कीमती 80,000 कुल 82900 को गवाहों के समक्ष से जप्त कर 22 (सी) एनडीपीएस एक्ट के अपराध पाये जाने से कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 12:05.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजने गया। जिसमें सहायक उप निरीक्षक दिनेश कुमार चौहान, प्रआर 324 प्रेमलाल टोप्पो, आर. 280 अमल कुजूर आर 196 यशवंत सिन्हा, आर. 585 साकेत मरवाम एवं सैनिक 70 जूपेन्द्र सिंह का योगदान रहा है।