महेंद्र सिंह धोनी के कप्तान बनते ही आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की किस्मत एक बार फिर से चमक उठी है। चेन्नई ने रविवार को लीग के 15वें सीजन के 46वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रनों से हरा दिया। IPL 2022 में चेन्नई की यह तीसरी और धोनी की कप्तानी में पहली जीत है। शनिवार शाम को रविंद्र जडेजा ने सीएसके की कप्तानी वापस एमएस धोनी को सौंपने का फैसला किया था। धोनी ने कप्तान बनते ही चेन्नई एक्सप्रेस को जीत की पटरी पर ला खड़ा कर दिया। धोनी ने मैच के बाद बताया कि कप्तानी करना कोई आसान काम नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि कप्तान होने के नाते आपको थाली में परोस कर सब कुछ दिया जाएगा और यह सही साबित होगा। इसके लिए आपको अपने फ़ैसले ख़ुद लेने होंगे और अपनी ग़लतियों से सीख लेनी होगी।
धोनी ने मैच के बाद कहा, 'मैं चाहता था कि कप्तानी का यह बदलाव काफी आसान हो। पहले कुछ मैचों में मैं उनकी (जडेजा) मदद कर रहा था लेकिन दो मैच के बाद मैंने सारे फैसले उन पर छोड़ दिए थे। सीज़न खत्म होते-होते आप यह बिल्कुल नहीं चाहते हैं कि जडेजा यह सोचे कि वह मैदान पर सिर्फ़ टॉस करने जा रहे थे और बाक़ी का काम कोई और कर रहा था। ऐसा नहीं है कि कप्तान के रूप में आपको थाली में परोस कर सब कुछ दिया जाएगा और यह कारगर रहेगा। आपको कभी-कभी उन्हें स्वतंत्रता देनी पड़ती है, आप अपने फ़ैसले ख़ुद लें और अपनी ग़लतियों से सीखें। एक बार जब आप कप्तान बन जाते हैं, तो आपको बहुत सी चीज़ों का ध्यान रखना होता है और इसमें आपका अपना खेल भी शामिल होता है।'