आज से सोशल मीडिया पर इस जगह बैन ! फेसबुक, ट्विटर, WhatsApp हुए आउट ऑफ सर्विस !

आज से सोशल मीडिया पर इस जगह बैन ! फेसबुक, ट्विटर, WhatsApp हुए आउट ऑफ सर्विस !

 महंगाई की दर - 22 मिलियन की आबादी वाले देश श्रीलंका में हालात बेहद


खराब होते जा रहे हैं. बिजली-पानी से लेकर दूध और खाने के सामान तक की किल्लत से लोग जूझ रहे हैं. इस सबके बीच श्रीलंका सरकार ने शनिवार से सोमवार तक का कर्फ्यू घोषित किया था.इस कर्फ्यू के बाद अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी बैन कर दिए गए हैं. 

रविवार से श्रीलंका में फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम सहित लगभग दो दर्जन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आउट ऑफ सर्विस हो गए हैं. NetBlocks के एक ट्वीट के मुताबिक रियल टाइम नेटवर्क डाटा दिखाता है कि श्रीलंका में हर तरफ सोशल मीडिया ब्लॉकआउट कर दिया गया है. धरना-प्रदर्शनों के बीच आपातकाल की घोषणा के बाद यह फैसला लिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका में रविवार को भी लोग विरोध प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतरने वाले थे, इसी के चलते सरकार ने पहले ही सोशल मीडिया ब्लॉक करने का कदम उठाया है. 

To Top