KGF के गरुड़ा ने सालों तक बॉडीगार्ड बनकर की यश की नौकरी, लेकिन अब बन गए मालिक के दुश्मन
हम जानते हैं कि इस दौरान साउथ फिल्म इंडस्ट्री कई सुपरहिट फिल्में दे रही हैं। साउथ कि फिल्मों के आगे बॉलीवुड की फिल्में भी अब फीकी पड़ गई हैं। कई फिल्में बॉक्स ऑफिस के साथ साथ ग्लोबल स्टेज पर भी तहलका मचा चुकी हैं। ऐसे में 2018 में भी केजीएफ़ चैप्टर वन एक फिल्म आई थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। फिल्म में यश मुख्य किरदार में नज़र आए थे।
फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई भी की थी और ग्लोबल स्तर पर भी इसे काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म में रामचंद्र राजू विलेन के किरदार में नज़र आए थे। लेकिन आपको बता दें कि फिल्म में आने से पहले रामचंद्र कई सालों तक यश के बॉडीगार्ड के तौर पर नौकरी कर चुके हैं। लेकिन अब वे फिल्मी दुनिया में एंट्री कर चुके हैं और दर्शकों ने भी उन्हें खूब पसंद किया है।