आरोपी को कड़ी सजा दिलवाने का दिलाया भरोसा
जरही:-जरही हत्याकांड के बाद पीड़िता के पिता की भी मौत होने के बाद क्षेत्र के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन प्रेमसाय सिंह टेकाम ने पीड़ित परिवार के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की एवं उनको दिलासा दिया। जानकारी के अनुसार मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कल सुबह पीड़ित परिवार के अंबिकापुर मायापुर स्थित निवास में पहुंचकर पीड़ित परिवार से भेंट कर हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। वहीं परिजनों द्वारा आरोपी बाबा खान को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है परिजनों द्वारा यह भी आरोप लगाया गया की घटना में एक से ज्यादा आरोपी हो सकते हैं।परिवार ने कहा कि विशेष जांच कर उन्हें उचित न्याय दिलाया जाए परिजनों ने मांग की है कि आरोपी के मोबाइल की जाँच कराई जाए एवं संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जाए जिस पर मंत्री प्रेमसाय ने न्याय दिलाने की बात कही है मंत्री प्रेम साय ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है ऐसा नहीं होना चाहिए था, परिवार को हर संभव सहायता के साथ आरोपी को कठोर सजा के साथ परिवार को न्याय दिलवाया जायेगा इस दौरान मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंहदेव, नगर पंचायत अध्यक्ष जरही बिजू दासन,अभय विश्कर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।