दीपका क्षेत्र में चल रहा है अन्तरक्षेत्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट
जरही:-कोरबा जिले के कोयलांचल क्षेत्र एसईसीएल दीपका क्षेत्र में हो रहे तीन दिवसीय अंतर क्षेत्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट खेला जा रहा है।यह टूर्नामेंट 27 अप्रैल से 29 अप्रैल तक तीन दिवसीय एसईसीएल दीपका क्षेत्र में हो रहा है।इस अंतर क्षत्रिय बैडमिंटन टूर्नामेंट मेंएस ई सी एल भटगाँव टीम ने भी भाग लिया है ।जिसमेभटगांव टीम ने सभी टीमो को पिछाड़ कर फ़ाइनल में जगह बना ली है!
इस टूर्नामेंट में टीम चैम्पियनशिप भी खेला गया था जिसमे भटगांव क्षेत्र की टीम और हसदेव क्षेत्र के टीम के मध्य सेमी फ़ाइनल खेला गया था ,जिसमें भटगाँव क्षेत्र की टीम ने लगातार संघर्स कर सेमि फाइनल में विजयी हुई और बैडमिंटन टूर्नामेंट के फ़ाइनल में अपनी जगह बना ली है ।
इस बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल 29 अप्रैल को अंतर क्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता फ़ाइनल खेला जाना है । जिसमे मेंन्स सिंगल में अंशुमन घोष और राहुल दाहिया क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच चुके है और मेन्स डबल में राहुल दाहिया एवं नितेश ने क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाई है ।वहीं दूसरे मेन्स डबल केटेगरी में अंशुमन और अंकित क्वार्टर फ़ाइनल में पहुच चुके है।
गौरतलब है कि विगत कई वर्षों से भटगांव क्षेत्र के बैडमिंटन खिलाड़ियों द्वारा फाइनल का खिताब जीता जा रहा है और इस बार भी टीम द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया जा रहा है क्षेत्र के महाप्रबंधक अरविंद कुमार एवं अधिकारियों ने टीम के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।
17 एस ई सी एल क्षेत्र की टीमों ने लिया है भाग :-
इस अंतर क्षेत्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में एसएससीएल क्षेत्र की 17 टीमों ने लिया है भाग जिसमें बिलासपुर मुख्यालय, बैकुंठपुर क्षेत्र ,भटगांव क्षेत्र ,विश्रामपुर क्षेत्र, सीडब्ल्यूएफ गेवरा क्षेत्र,सी डब्ल्यू एस कोरबा क्षेत्र, चिरमिरी क्षेत्र, दीपिका क्षेत्र, दानकुनी कोल काम्प्लेक्स, गेवरा क्षेत्र ,हसदेव क्षेत्र, जमुना कोतमा क्षेत्र, जोहिला क्षेत्र, कोरबा क्षेत्र, कुसमुंडा क्षेत्र, रायगढ़ क्षेत्र, सोहागपुर क्षेत्र शामिल रहे।