सरभोका, कोथारी व बंजी पंचायत में लगाया गया विशेष शिविर I

सरभोका, कोथारी व बंजी पंचायत में लगाया गया विशेष शिविर I

शशि रंजन सिंह

विशेष पिछड़ी जनजातियों के व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर वितरित किए गए हेल्थ कार्ड 

मनेंद्रगढ़ :- कलेक्टर कोरिया के निर्देशानुसार विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए शुक्रवार को  विशेष शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत सरभोका के आश्रित ग्राम नवाडीह, ग्राम पंचायत कोथारी व ग्राम पंचायत बंजी में किया गया। इन विशेष शिविरों में विशेष पिछड़ी जनजाति के व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही हेल्थ कार्ड राशन कार्ड ,आयुष्मान कार्ड जॉब कार्ड आधार कार्ड, पेंशन से संबंधित आवेदनों  व अन्य आवेदनों का निराकरण किया गया। एसडीएम मनेंद्रगढ़ नयनतारा सिंह तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के म॑शा अनुरूप कोरिया कलेक्टर कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में वृहद पैमाने पर राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण करने व आम जन तक पहुंचकर उनकी समस्याएं और मांगों को सुनकर उनका समाधान करने के उद्देश्य से विकासखंड मनेंद्रगढ़ में पंचायत स्तर पर  विशेष शिविर समाधान तुम्हर दुआर का आयोजन 25 मार्च 2022 से 10 अप्रैल 2022  तक किया गया। पंचायत वार दिन निर्धारित किये गए और अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गयी। शिविर में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन जैसे राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण, ऋण पुस्तिका वितरण, आरबीसी 6-4 के आवेदन, बंदोबस्त त्रुटि सुधार, निवास, आय और जाति प्रमाण पत्र, ई डब्लू एस प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत ई-केवाईसी, पेंशन आवेदन, राशन कार्ड नवीनीकरण, नाम जोड़ने और नवीन आवेदन की सुविधाएं  उपलब्ध रहीं। मनेंद्रगढ़ एसडीएम नयनतारा सिंह तोमर ने बताया कि कोरिया कलेक्टर के निर्देशन में विकासखंड मनेंद्रगढ़ के अंतर्गत 39 ग्राम पंचायतों व 4 नगरीय निकाय में 25 मार्च 2022 से 10 अप्रैल 2022 तक समाधान तुम्हर दुआर शिविर का आयोजन किया गया! जिसमें राजस्व विभाग से संबंधित 880 आवेदन मनेंद्रगढ़ तहसील में प्राप्त हुए थे ! आज दिनांक तक इनमें से लगभग 450 आवेदन का निराकरण किया जा चुका है । नामांतरण के कुल 172 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से लगभग 120 आवेदन का निराकरण किया जा चुका है व संबंधित व्यक्ति को ग्राम पंचायत में जाकर पुस्तिका व खसरा प्रदान किया जा रहा है,109 को ऋणकर ऋण पुस्तिका का वितरण किया गया !साथ ही  शिविर में प्राप्त जाति प्रमाण पत्र के 51, निवास के 48 आय प्रमाण पत्र के 24 प्रकरण का निराकरण किया गया है। मनेंद्रगढ़ एसडीएम नयनतारा सिंह तोमर ने बताया कि शुक्रवार को कलेक्टर कोरिया के निर्देशानुसार विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए विशेष शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत सरभोका के आश्रित ग्राम नवाडीह, ग्राम पंचायत कोथारी व ग्राम पंचायत बंजी में आयोजित किया गया। इन शिविरों में विशेष पिछड़ी जनजाति के व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही हेल्थ कार्ड, राशन कार्ड ,आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड, आधार कार्ड, पेंशन से संबंधित आवेदनों  व अन्य आवेदनों का निराकरण किया गया।
To Top