@रायपुर
छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के आव्हान पर पलारी ब्लाक के अधिकारी कर्मचारी अपने दो सूत्रीय मांगों को लेकर विगत 4 अप्रैल से जनपद पंचायत पलारी के परिसर में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं । पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष एवं भाजपा मंडल संडी अध्यक्ष महेन्द्र साहू ने उक्त आंदोलन में पहुंचकर अपना समर्थन प्रदान करते हुए कहा जिस कांग्रेस की सरकार को आपने उनके चुनावी घोषणा पत्र के आधार पर अपना समर्थन प्रदान किया है वह सरकार आपसे छल कर रही है । छल करना, झूठ बोलना, जनता को गुमराह करना कांग्रेस की पुरानी आदत है । आपकी मांगे चुनावी घोषणा पत्र के अनुरूप समस्त मनरेगा कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाये एवं नियमितीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने तक ग्राम रोजगार सहायकों का वेतनमान निर्धारण करते हुए समस्त मनरेगा कर्मियों पर सिविल सेवा अधिनियम 1966 के साथ पंचायत कर्मी नियमावली लागू किया जाए आपकी मांग बिल्कुल जायज है । मंडल अध्यक्ष महेन्द्र साहू ने मनरेगा कर्मचारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि हमारी पार्टी आपके साथ खड़ी है । उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चेतावनी देते हुए कहा गांव, गरीब, किसान, कर्मचारी को ठगने के बजाय अपने चुनावी घोषणा पत्र को पूरा करने में अपना ध्यान लगाए अन्यथा जनता आपको सबक सिखाने के लिए कमर कसकर तैयार बैठी है । विदित हो कि मनरेगा कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से रोजगार गारंटी योजना पूरी तरह से ठप्प हो गयी है और श्रमिकों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है । सरकार की अनेक प्रकार की योजनाएं मजदूरों की घर बैठने की वजह से प्रभावित हो गयी है । इस अवसर पर गोवर्धन सिन्हा, राजेन्द्र मारकण्डेय, मुकेश वर्मा, चंचल वर्मा, लक्ष्मी वर्मा, सेवक वर्मा, अनिलकांत कुर्रे, महेश कुरुवंशी, दिलेश्वर साहू, शिल्पा नेताम, ललित साहू, लोकेश वर्मा, शुभकर साहू, रूपेन्द्र ध्रुव, कलेस्तु लकड़ा, प्राची ध्रुव, मंजू वर्मा, कल्पना वर्मा, दुष्यंत जलक्षत्री,अनिता महिलांग, कुलेश्वरी वर्मा सहित रोजगार सहायक, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे ।