CG - खड्गवा रेंज में अवेध खनन पर बड़ी कार्यवाही..एक ट्रेक्टर अवेद रूप से गिट्टी पत्थरों की तस्करी करते हुए पकड़ा गया है.

CG - खड्गवा रेंज में अवेध खनन पर बड़ी कार्यवाही..एक ट्रेक्टर अवेद रूप से गिट्टी पत्थरों की तस्करी करते हुए पकड़ा गया है.

 


खड्गवा रेंज में अवेध खनन पर बड़ी कार्यवाही.. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रेंजेर ने बड़ी कार्यवाही किया है, आपको बता दें कि एक ट्रेक्टर अवेद रूप से गिट्टी पत्थरों की तस्करी करते हुए पकड़ा गया है..

आज दिनांक 19/04/2022 को समय 7 बजे एक टीम मौके पर गई तब देखा कि एक आईसर ट्रेक्टर मौके पर 40mm गिट्टी तथा पत्थर लोड कर रही थी, बीट गार्ड ने जब इस के बारे में पूछा तो पाया गया कि वह अवेध रूप से लोड कर रही था, वही तत्काल करवाही किया.. ड्राईव ने बताया कि यह गाड़ी का मालिक राहुल जयस्‍वाल है जिसके कहने पर ड्राइवर माल लोड कर रहा था,, इसे खपाने के लिए वही के लोकल क्रेसर में ले जाया जाता..


वन विभाग की तरफ से कार्यवाही करते हुई रेंजेर अर्जुन सिंह ने बताया कि - कल हमको लिखित शिकायत मिली थी, पोड़ी, पत्थचट्टा आदि जगहो पर चोरी छिपे तरीके से पत्थर का अवेध तौर पर खनन किया जाता है.. तब हमने टीम बनाकर 5बजे से भ्रमण करते हुए जा रहे थे तब हमको एक ट्रेक्टर मिली, जो कि मौके पर ही लोड होती दिखाई दे रही थी, जिस पर टीम ने कार्यवाही किया गया है, और दोसियो के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी हमारी कार्यवाही लगातार अवेध धंधों पर जारी रहेगी... 


To Top