बलरामपुर जिला अंतर्गत वाड्रफनगर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कोटी में त्रिभुवन बीयार पिता देवराज बियार नामक व्यक्ति ने फांसी पर लटकता मिला जहां क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। क्षेत्र में लोगों का कई तरह बताया जा रहा है, संगीन मामला को देखते हुए क्षेत्र में अफरा-तफरी मची हुई है।
कुछ लोगों का मानना है कि मृतक को मार कर फांसी पर लटका दिया गया है। परिजनों ने हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया गया है आरोप लगाया है, फिलहाल पुलिस ने पंचनामा बनाकर पीएम के लिए भेजा जा रहा है। घटाना स्थल पर पुलिस पहुंच गई है। जहां मामले की वास्तविक यथास्थिति की जानकारी तभी मिल पाएगी जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होगी।