CG :- पावरहाउस हादसे से प्रभावित लोगो को मिला एनएसएस बीआईटी दुर्ग से मदद का हाथ...-

CG :- पावरहाउस हादसे से प्रभावित लोगो को मिला एनएसएस बीआईटी दुर्ग से मदद का हाथ...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@दुर्ग
बीते दिनों दिनांक 9 अप्रैल 2022 शनिवार को छावनी बाजार पावर हाउस में आगजनी हुई थी। इसकी वजह से कई लोगों ने अपने घर खो दिए। इसी के प्रभाव स्वरूप लोगो ने तत्काल इस्तमाल के लिए जरूरत के सामानों का अभाव महसूस किया।। पीड़ितों की सहायता के लिए एनएसएस बीआईटी दुर्ग ने हादसे से प्रभावित लोगों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया । 

एनएसएस बीआईटी दुर्ग के स्वयंसेवकों ने जागरूकता अभियान चलाया, जिसमें बीआईटी दुर्ग के स्वयंसेवक और संकाय स्वेच्छा से दान करने के लिए आगे आए। सहायता के लिए कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपने घरों से जरूरत के सामान जैसे कपड़े,साबुन एवं अन्य दैनिक उपयोग की चीज़ों के साथ बिस्कुट, चॉकलेट, पोहा एवं अन्य खाने पीने की चीजों का दान किया। छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी बढ़-चढ़कर दान करने में हिस्सेदारी निभाई। प्रभावित लोगों को अपना भरण-पोषण करने के लिए राशन चावल आदि भी प्रदान किया गया। पीड़ितों ने जो खोया उसे दूर करने के लिए वास्तविक सहायता के अलावा मानसिक शक्ति और संवेदना भी दी गई। 

इस अभियान का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ शबाना नाज सिद्दीकी, श्री अभिजीत लाल, डॉ. अरुण अरोरा(निर्देशक, बीआईटी दुर्ग) डॉ. एम.के. गुप्ता(प्राचार्य, बीआईटी दुर्ग) के नेतृत्व में किया गया। स्वयंसेवक प्रखर, लितेश, ऋतिक, सौम्या, श्रेया, मानस, शाश्वत, मयंक, हिमांशु, अमन और हर्ष ने इस अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दिया|
To Top