छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के पिता - नंद कुमार बघेल जी ने दावा किया है कॉंग्रेस इस बार ज्यादा विधायक नही पायेगी.. क्यू की उनका रिपोर्ट कार्ड उनके पास आ गया है... जमीनी स्तर के कार्यकर्ता काफी नाराज चल रहे हैं... और इन्होने कहा है कि -
36गढ़ के सभी विधायकों का रिपोर्ट कार्ड मेरे पास आ गया है 36-40 mla संभल जाएं और ज़्यादा से ज़्यादा कार्यकर्ताओ और अपने क्षेत्र के लोगों का काम करे आप विधायक तभी रहेंगे जब कार्यकर्ता खुश रहेंगे और जनता खुश रहेगी ।
जिंदाबाद विधायकों का नहीं अंतिम पंक्ति के कार्यकत्र्ताओं का और जनता का होना चाहिए - नंद कुमार बघेल