CG वाड्रफनगर- शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय गैना में सरस्वती साइकिल योजना के तहत नि:शुल्क साइकिल वितरण किया गया

CG वाड्रफनगर- शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय गैना में सरस्वती साइकिल योजना के तहत नि:शुल्क साइकिल वितरण किया गया

 


वाड्रफनगर विकास खंड शिक्षा अधिकारी पटेल जी के उपस्थिति में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गैना में निशुल्क साइकिल वितरण किया गया। जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम शिक्षा मंत्री उपस्थित रहे। हायर सेकेंडरी स्कूल गैना के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष राजेश जायसवाल के साथ-साथ विद्यालय परिवार के तमाम शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही। छात्राओं में इस साईकिल वितरण को लेकर काफी खुशी नजर आ रहे थे। शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने भविष्य को देखते हुए बताया कि आने वाले समय में छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने के लिए आवागमन का साधन बनेगा। शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने साइकिल को चलाकर छात्राओं का हौसला बुलंद करते हुए साईकिल वितरण किया गया। सरस्वती साइकिल वितरण 40 छात्राओं को वितरण किया गया। साथ ही साथ छात्राओं की खुशियां देखते ही बनी और लोगों की काफी संख्या में लोग उपस्थिति थे।



To Top