अंबिकापुर:-शहर में दिन-प्रतिदिन गर्मी बढ़ती जा रही है जिसका असर सिर्फ इंसानों पर ही नही बेजुबानों पर भी दिखने लगा है प्रतिदिन शहर में दर्जनों की संख्या में बेजुबान पशुओं के धूप से प्रभावित होकर चक्कर खा कर बेहोश होते दिखाई दे रहे है जिसको गंभीरता से लेते हुए गौ सेवा मंडल जो की पिछले पांच वर्षों के घुमंतु जानवरों के इलाज एवं रख रखाव करते आ रहा है
मंडल के सदस्यों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन लोगों से सूचना मिल रही है की शहर में घुमंतु जानवरों का चक्कर खा कर बेहोश होते दिखाई दे रहे है ऐसे पशुओं को जब बेहतर उपचार के लिए पशु चिकित्सालय लाया जाता है तब अधिकतर मामलों में डॉक्टर बताते है यह बढ़ती गर्मी(धूप) में रहने से पशु बीमार हो जा रहे है जिसके बढ़ते मामलों को देखते हुए गौ सेवा मंडल ने शहरवासियो से अपील की है की यदि पशु आपके आस-पास दिखते तो चारा-पानी की व्यवस्था जरूर करें।