@छत्तीसगढ़
किसान हितैषी कहे जाने वाले भूपेश सरकार आज पुरे प्रदेश के किसानों के खाते में चौथी क़िस्त को काट दिया है।जिसे किसान नाराज है। व उसके मेहनत का फल नई मिल पाया है।आज किसानों को कर्ज माफ व अंतर की राशि को काट काट के दिया जा रहा है।जिससे किसान आज चिंतित है जो की उसके पूरा पैसे एक साथ देने के बजाये चार किस्तों में दे रहे है वो भी पूरा नई दे पा रहे है कई किसानों के खाते में पैसे नई आया है न ही पूरा पैसे नई दे पा रहे है जो की किसानों के साथ छलाव कर रहे है। आज सभी किसान परेशान है।एक साथ क़िस्त देते तो किसान कुछ कर सकते ऐसे में आधा आधा करके दे रहे है किश्त वो भी काट के दे रहे है इसमें किसान कुछ नई कर पा रहे है।