@महासमुंद
महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम छिलपावन स्वर्गीय घनश्याम पटेल की स्मृति पर न्यू स्टार क्रिकेट क्लब छिलपावन के द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ | जिसमें अतिथि के रूप में किसान नेता अशवंत तुषार साहू जी सम्मिलित हुए |
आयोजक टीम के द्वारा किसान नेता अशवंत तुषार साहू का आतिशबाजी चंदन गुलाल लगाकर स्वागत किया |
इस टूर्नामेंट में क्षेत्र के आसपास की कई टीमों ने हिस्सा लिया। छिंदोली टीम और छिलपवन टीम के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया।
तुषार ने स्व. घनश्याम पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर क्रिकेट प्रीमियम फाइनल मैच का शुभारंभ किया गया
छिंदोली को हरा कर छिलपावन ने जीता फाइनल मैच
छिलपावन टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 8 ओवर के मैच में 70 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए छिलपावन टीम के बल्लेबाज छिंदोली की टीम के आगे घुटने टेक दिए और 68 रन पर ऑलआउट हो गई। जिससे की टीम छिलपावन 2 रनों से फाइनल मैच जीत लिया और खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मैच समापन के बाद अतिथि किसान नेता अशवंत साहू ने सभी विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया व खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
तुषार साहू ने कहा छिंलपावन टीम के बल्लेबाज व गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया जिससे टीम ने फाइनल मैच जीत लिया उन्होंने सभी खिलाड़ियों को फाइनल मैच जीत की बधाई दी।
प्रथम पुरस्कार 10001, द्वितीय पुरस्कार 50001,तृतीय पुरस्कार 3001,चतुर्थ पुरस्कार 501 था |
मुख्य अतिथि रमेश जब्बर साहू, सुषमा राजपूत, धनी सिन्हा, जगदीश चौधरी, राम पटेल जी,बबलू कुर्रे ,दिनेश चतुर्वेदी, पोषण साहू, कुमार ध्रुव, युगल हेमू,सुरेश कुमार , मोतीराम, प्रवीण पटेल, खिलेश्वर भूपेंद्र किशोर ,यीशु सिवा,आदि लोग मौजूद रहे। विजेता टीम के खिलाड़ी ट्राफी पाकर उत्साहित दिखाई दिए।