@संडी
हनुमान जन्मोत्सव एवं हिंदू नववर्ष के शुभ अवसर पर बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम संडी बंगला में आयोजित भव्य मोटरसाइकिल रैली एवं शोभायात्रा का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल एवं बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रतन यादव ने भगवान श्री रामचंद्र जी, श्री हनुमान जी का विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर, पुष्प अर्पित कर मोटरसाइकिल रैली एवं शोभायात्रा को भगवा ध्वज एवं राष्ट्रध्वज तिरंगा लहराकर रवाना किए l गौरीशंकर अग्रवाल एवं रतन यादव ने इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी हिंदुओं को एकजुट रहने की आवश्यकता है । विदेशी ताकतें एवं हमारे देश की कुछ अलगाववादी विचारधारा के लोग देश में फुट डालकर अराजकता का माहौल पैदा कर देश को विकृत करने का प्रयास कर रहे हैं । बजरंग दल के युवा सेनाओं के कंधे पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है । इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, प्रांत प्रचारक सोशल मीडिया प्रमुख हेमंत वर्मा, सह प्रमुख लक्ष्मण अग्रवाल, मीडिया प्रमुख ध्रुव कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष तेजराम वर्मा,मंडल अध्यक्ष संडी महेन्द्र साहू, बजरंग दल जिला सहसंयोजक नारायण वैष्णव, ब्लाक प्रखंड संयोजक अशोक वर्मा, महामंत्री डागेश्वर वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष राजू बंजारे, राजेश वर्मा, हिमांशु वर्मा, तोरण साहू, लीलाधर साहू, दयाराम साहू, आशीष वर्मा, भरत वर्मा, लकी साहू, पारस सोहेल, वासु वर्मा, देव साहू, हेम कुमार साहू, विजय साहू, पारस दीप, जीतू वर्मा, युवराज साहू, रामा साहू सहित भारी संख्या में महिलाएं एवं युवा वर्ग उपस्थित थे l