पेड़ की छाया तले कलेक्टर ने ग्रामीणों से की बात, उनकी मांगों और ज़रूरतों से हुए अवगत
कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ के साथ विकासखण्ड सोनहत के ग्राम पंचायत लटमा में ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनसे बात की और गांव की समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान कलेक्टर ने गत दिनों लगाए गए शिविरों में आवेदनों के विषय में हुए निराकरण की जानकारी ली। ग्रामीणों ने शिविर आयोजन के लिए कलेक्टर को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि शिविर के ज़रिए विभिन्न समस्याओं का समाधान हुआ।