@आरंग
ग्राम पंचायत गुल्लू के युवा पंचप्रतिनिधि व भाजपा मंडल आरंग मण्डलमंत्री अशोक यादव ने 2018-19 के स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत हुए मकान की अंतिम किश्त राशि नही मिला है जिसके तहत जनपद पंचायत आरंग के CEO किरण कुमार कौशिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम से ज्ञापन सौंपा जिसमे उन्होंने कहाँ की प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि हितग्राहियों को विगत 3 वर्षों से अप्राप्त हैं।राशि भुगतान में विलंब होने से गरीब परिवारो को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, आवास निर्माण आधे अधूरे व पूर्ण नही होंने से गरीब का आशियाना छीन गया है।पूर्ण किश्त राशि नही मिलने के बावजूद अनेक हितग्राही किसी तरह से निजी राशि व्यवस्था करके निर्माण तो पूरे कर लिए है,जिस कारण कर्ज की बोझ में दबे जा रहे हैं।