@दुर्ग
एनएसएस बीआईटी दुर्ग ने छत्तीसगढ़ डेंटल कॉलेज एवं अनुसंधान संस्थान, राजनांदगांव के जन स्वास्थ्य दंत चिकित्सा विभाग के साथ मिलकर बीआईटी दुर्ग के छात्रों संकायों एवं कर्मचारियों के लिए निःशुल्क दंत जांच शिविर का आयोजन किया।
वयस्कों की व्यस्त जीवन शैली के बीच अक्सर खराब होते दंत स्वास्थ्य को नज़रअंदाज़ कर दिया जाता हैं। डेंटल कॉलेज से आए चिकित्सकों द्वारा सभी की जांच कर उनके दंत स्वास्थ्य का पता लगाया गया और उनमें मौजूद एवं अपेक्षित समस्याओं के बारे मे भी
जानकारी दी गई।समस्या के निदान हेतु घरेलू उपचार के साथ-साथ आधुनिक चिकित्सा सुधार के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। भारी तादाद में लोगों ने इस निशुल्क शिविर का लाभ उठाया जिनकी संख्या 110 है।
कॉलेज के छात्र, संकाय सहित सभी ने इस निःशुल्क दंत जांच शिविर का लाभ उठाकर इसे सफल बनाया। मुफ्त दंत चिकित्सा जांच ने सभी को अपने दंत स्वास्थ्य के बारे में जानने में मदद की।
श्री अके निर्देशन में डॉ. अरुण अरोरा ( संचालक बीआईटी, दुर्ग), डॉ. एम के गुप्ता(प्रचार्य बीआईटी, दुर्ग) कार्यकम अधिकारी डॉ. शबाना सिद्दीकी एवम् श्री अभिजित लाल के मार्गदर्शन से कार्यक्रम आयोजित हुआ तथा स्वयंसेवक प्रीति गाबेल, अंकित नायर, अमन, श्रेया साहू, अंशिता, आशीष, शाश्वत, ऋषभ, शालिनि आदि ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपना योगदान दिया।