CG ब्रेकिंग - पुलिस की गिरफ्त से लूट का आरोपी हुआ फरार, 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड,, जारी आदेश के मुताबिक..!!

CG ब्रेकिंग - पुलिस की गिरफ्त से लूट का आरोपी हुआ फरार, 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड,, जारी आदेश के मुताबिक..!!

 


जशपुर में 3 शिक्षक सस्पेंड

भिलाई। कोर्ट परिसर से लूट के आरोपी के भागने के मामले में एसएसपी दुर्ग ने दो आरक्षकों को सस्पेंड किया है। निलंबन अवधि के दौरान आरक्षक भरत सिंह और चंद्रहास साहू लाइन में अटैच किया गया है।

जारी आदेश के मुताबिक 21 अप्रैल को आरक्षक आरक्षक भरत सिंह और चंद्रहास साहू लूट के आरोपी धनेश निषाद को पेशी में दुर्ग कोर्ट ले गए थे। इसी दौरान दोनों आरक्षक एक होटल में चाय पीने लगे थे। मौका देखकर आरोपी धनेश ने धीरे से हथकड़ी से अ 6पना हाथ निकाला और वहां से फरार हो गया था। 

काफी खोजबीन के बाद भी जब वह नहीं मिला तो दुर्ग कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 224 के तहत केस दर्ज कराया गया था। इस मामले में एसएसपी बीएन मीणा जांच के आदेश दिए थे। जांच में लापरवाही सामने आने के बाद एसएसपी ने दोनों आरक्षकों को निलंबित करते हुए लाइन अचैट किया है।

To Top