आरा, अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले भोजपुरी फिल्मों के स्टार और गायक पवन सिंह के संबंध में बड़ी खबर आ रही है। अभिनेता ने आरा फैमिली कोर्ट में पत्नी ज्योति सिंह से तलाक की अर्जी दी है। गुरुवार को इसकी तारीख पर पत्नी ज्योति सिंह पहुंचींं लेकिन अभिनेता स्वयं नहीं पहुंचे। अब मामले में अगली सुनवाई 26 मई को होगी। जानकारी के अनुसार पवन सिंह ने पिछले वर्ष नौ अक्टूबर 2021 को तलाक की अर्जी दाखिल की थी। लेकिन मामला अब सामने आया है। ज्योति सिंह कई महीने से मायके में रह रही हैं।