BREAKING -‘केजीएफ: चैप्टर 2’ ने 16 दिनों के भीतर ही 1000 करोड़ का आँकड़ा पार कर लिया है..OR सुपरस्टार यश ने पान मसाला और इलायची ब्रांड के लिए करोड़ों का एंडोर्समेंट ऑफर ठुकराया..!!

BREAKING -‘केजीएफ: चैप्टर 2’ ने 16 दिनों के भीतर ही 1000 करोड़ का आँकड़ा पार कर लिया है..OR सुपरस्टार यश ने पान मसाला और इलायची ब्रांड के लिए करोड़ों का एंडोर्समेंट ऑफर ठुकराया..!!

 


दंगल, बाहुबली 2 और RRR के बाद इतने कम समय में 1000 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने वाली 'केजीएफ: चैप्टर 2' चौथी भारतीय फिल्म है। और बढ़ेगी कमाई।

कन्नड़ सुपरस्टार यश  की फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’  ने 16 दिनों के भीतर ही 1000 करोड़ का आँकड़ा पार कर लिया है।

ट्रेंड एनालिस्ट रमेश बाला के अनुसार, डायरेक्टर प्रशांत नील की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपए की कमाई की है। दंगल, बाहुबली 2 और RRR के बाद इतने कम समय में 1000 करोड़ का कलेक्शन करने वाली ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ चौथी भारतीय फिल्म है।

फिल्म की सक्सेस को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि बॉक्स ऑफिस पर यश को दर्शकों का भरपूर ​प्यार मिल रहा है। इसी बीच खबर है कि KGF-2 सुपरस्टार यश ने पान मसाला और इलायची ब्रांड के लिए करोड़ों का एंडोर्समेंट ऑफर ठुकरा दिया है। यश के लिए एंडोर्समेंट डील्स संभालने वाली एजेंसी  ने इस खबर की पुष्टि की है। एक्सीड एंटरटेनमेंट के टैलेंट और न्यू वेंचर्स हेड अर्जुन बनर्जी ने एक प्रेस स्टेटमेंट में बताया, “पान मसाला और ऐसे प्रोडक्ट्स का लोगों की सेहत पर बहुत ज्यादा हानिकारक असर पड़ता है।”

To Top