छत्तीसगढ़ :- पीजी कॉलेज कांकेर अल्पसंख्यक आयोग द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत... युवाओं ने

छत्तीसगढ़ :- पीजी कॉलेज कांकेर अल्पसंख्यक आयोग द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत... युवाओं ने



छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के तत्वावधान में पीजी कॉलेज कांकेर द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को महाविद्यालय की प्राचार्य महोदया डॉ सरला आत्राम द्वारा पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । उन्होंने कहा कि निबंध लेखन जैसे बौद्धिक गतिविधियों में प्रतिभाग करने से विद्यार्थियों में रचनात्मक सृजनशीलता का विकास होता है साथ ही विषय के प्रति जागरूकता का प्रसार भी होता है । इस प्रतियोगिता का विषय था "नशामुक्त समाज के निर्माण में अल्पसंख्यकों की भूमिका"। इसमें प्रथम शशिकला साहू, द्वितीय आयुषी यादव व तृतीय स्थान यतेन्द्र कुमार ने प्राप्त किया । इसके अतिरिक्त पुष्पेन्द्र प्रजापति, दिनेश्वरी कुंजाम, गोविन्द सिंहा, गुरुदास विश्वास, हरि कुंजाम, नीलम जैन व तनुजा यादव को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया । इस अवसर पर माइनिंग ऑफिसर श्री प्रमोद नायक, महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकगण प्रो प्रदीप गौर, डॉ. व्ही. के रामटेके , प्रो नवरतन साव कार्यक्रम के संयोजक डॉ जय सिंह , श्री मनीष अठभईया , श्री सेमंत बघेल आदि उपस्थित थे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य हेतु कामना किया।

To Top