जहां बीजेपी की सरकार, वहां दंगे भड़के, राजस्थान में कुछ ऐसा किया तो लेंगे सख्त एक्शन, करौली हिंसा पर बोले सीएम गहलोत

जहां बीजेपी की सरकार, वहां दंगे भड़के, राजस्थान में कुछ ऐसा किया तो लेंगे सख्त एक्शन, करौली हिंसा पर बोले सीएम गहलोत



करौली हिंसा पर बोले सीएम गहलोत- जहां बीजेपी की सरकार, वहां दंगे भड़के, राजस्थान में कुछ किया तो लेंगे सख्त एक्शनकरौली हिंसा पर बोले सीएम गहलोत- जहां बीजेपी की सरकार, वहां दंगे भड़के, राजस्थान में कुछ किया तो लेंगे सख्त एक्शन

राजस्थान के करौली में रामनवमी के दिन हुई हिंसा को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सूबे की अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। भाजपा ने करौली हिंसा के विरोध में न्याय यात्रा निकालने का ऐलान किया था। जानकारी के मुताबिक, न्याय यात्रा से पहले भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच बीजेपी पर अब खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पलटवार किया है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार है, वहां रामनवमी पर दंगे भड़के. उन्होंने दावा किया है कि राजस्थान में सभी समुदायों ने साथ मिलकर रामनवमी का त्यौहार मनाया एवं रामनवमी के जुलूसों का हिन्दू, मुस्लिम, सिख समेत तमाम धर्मों, वर्गों के लोगों ने स्वागत किया।

सीएम गहलोत ने कहा कि भाजपा को राजस्थान के लोगों की एकता एवं सौहार्दपूर्ण माहौल से ही परेशानी है। ये अफसोस कर रहे हैं कि प्रदेश में रामनवमी का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से कैसे मन गया।

To Top