छेड़छाड़ पर कार्रवाई न होने से पिता ने दी जान:बांदा में विंध्यवासिनी मंदिर के पुजारी ने किशोरी से की थी छेड़खानी, पिता ने पुलिस से की थी शिकायत
यूपी के बांदा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां पुलिस की लापरवाही के चलते एक परिवार के मुखिया की जान चली गई। पीड़ित परिवार का आरोप है बीते 14 अप्रैल को शाम को जिले के प्रसिद्ध स्थान विंध्यवासिनी मंदिर में रक्षा कलावा बांधने वाले पुजारी ने उसकी बेटी के साथ अभद्रता की। जिसके बाद पीड़ित परिवार में पुलिस में शिकायत की। आरोप है कि शिकायत के बाद पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की और पिता ने आत्मग्लानि के चलते सुसाइड कर लिया। जिससे इस घटना से इलाके में हड़कम्प मचा हुआ है। तमाम राजनैतिक पार्टियों के लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुच रहे हैं।
पुजारी ने बेटी से की छेड़छाड़
मामला गिरवां थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां माता विंध्यवासिनी का प्राचीन मंदिर है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि उसकी 13 वर्षीय नाबालिक अपने भाई के साथ 14 अप्रैल की शाम मंदिर दर्शन को गयी थी तभी मंदिर पर कलावा बांधने वाले पुजारी शिवम और कुबेर ने मंदिर के पीछे बुलाकर नाबालिग के साथ अश्लीलता और छेड़छाड़ की है।
पुलिस कार्रवाई न होने पर पिता ने दी दे जान
नगर पालिका अध्यक्ष मोहन साहू ने शीतल की मौत पर दुख जताया है।और एसपी बांदा और सीएम से माग की तत्काल उक्त अधिकारियों की खिलाफ भी कार्यवाही की जाए साथ दोषियों की सख्त से सख्त सजा दी जाए। अगर पुलिस कार्यवाही करती तो ये घटना न होती।
वहीं, एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया की इस पूरे मामले में अभियोग पजीकृत कर लिया गया है। विवेचना की जा रही है। जो भी साक्ष्य आएगा उसके क्रम में आगे की कार्यवाही की जाएगी। अभी जांच हो रही है। अगर कोई भी लापरवाही बरती गई है। उस पर कार्यवाही की जाएगी